दिल्ली के ऐतिहासिक रीगल सिनेमा में आज ज्ञानलक्ष्मी प्रोडक्शन ने “रब मेरा” गाने को मिली अपार सफलता पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. गौरतलब है की “रब मेरा” गाने ने मात्र एक सप्ताह में ही बाईस लाख से अधिक लोगों से अधिक दिलों को छू लिया है। इस गाने को इसी माह की दो तारीख को रिलीज किया गया था. पिता-पुत्र के भावनात्मक प्रेम पर आधारित इस गाने में 7 वर्षीय मो. मुजतबा ने पुत्र की शानदार भूमिका निभाई है और दानिश अली ने पिता की। इस गाने के निर्माता निदेशक रणवीर गहलोत है और सहनिर्माता मोहम्मद मुर्तज़ा हैं. इस एल्बम के डायरेक्टर गुरूदेव के अनेजा हैं और तकनीकी निदेशक मुकेश टम्टा हैं.

ज्ञानलक्ष्मी प्रोडक्शन ने शार्ट फिल्मों से अपनी यात्रा शुरू की। ‘देश बदल रहा है’, ‘वामांगी’, ‘अर्धांगिनी’ आदि लघु फिल्में रिलीज की गईं। इसके बाद सन 2019 में धारा 370 पर आधारित एक सीरीज “सीक्रेट फाइल” रॉ ऑफिसर आर.के.यादव रिलीज की गई, जिसे अभूतपूर्व सफलता मिली। लघु फिल्मों के बाद ज्ञानलक्ष्मी प्रोडक्शन ने म्यूजिक एल्बम की दुनिया में कदम रखा। “मोहब्बत के अलफ़ाज”, “चंगे लोग”, “गुस्ताखियाँ”, “भुला सको तो कहो” और अब “रब मेरा” जैसे गाने रिलीज किए गए हैं.

इस अवसर पर जहां एक और पेपरस्टोन म्यूजिक के निदेशक वाइन अरोड़ा, रीगल सिनेमा के मालिक विशाल चौधरी, चैतन्य चौधरी, रीगल बिल्डिंग वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश मलिक, ओबीसी कमेटी दिल्ली सरकार के माननीय सदस्य मनीष यादव के साथ-साथ कई गणमान्य लोग मौजूद थे वहीं दूसरी और बॉलीवुड अदाकारा प्रिया सिंह और एक्टर राहुल बूचर, जो रामनगरी अयोध्या में राम की भूमिका निभाते हैं मौजूद थे. गाने के बाल कलाकार मो. मुजतबा भारतीय विद्या भवन मेहता विद्यालय स्कूल में कक्षा दो का छात्र हैं उसके स्कूल की दो शिक्षिकायें क्रमशः नेहा शर्मा व श्वेता शर्मा भी वहां उपस्थित रही और अपने शिष्य की सफलता पर बहुत खुश नज़र आईं.

रब मेरा गाने के निर्देशक गुरूदेव के अनेजा ने बताया कि पिता पुत्र के प्रेम पर आधारिक इस गाने के लिए हमें एक ऐसे बच्चे की तलाश थी जो इस भूमिका के साथ पूरा न्याय कर सके. मो. मुजतबा नाम के एक नन्हे बच्चे ने इस भूमिका को बखूबी निभाया. मुजतबा ने पहली बार कैमरे का सामना किया, मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि ये बच्चा पहली बार कोई किरदार निभा रहा है. इस गाने के सहनिर्माता मोहम्मद मुर्तज़ा ने कहा, ये गाना ठीक-ठाक रहेगा ये तो मैंने सोचा था मगर कुछ ही घंटों में ये लाखों दिलों के तार छूँ लेगा, इसकी कल्पना भी मैंने नहीं कि थी. ये अब हमारी पूरी टीम के लिए एक टॉनिक का काम करेगा और हम अपना अगला प्रोजेक्ट एक नए उत्साह के साथ शुरू करेंगे. इस अवसर पर पेपरस्टोन के मालिक वाइन अरोड़ा ने कहा कि अब तक माँ-बेटे या माँ-बेटी को लेकर तमाम गाने हमारे सामने आये हैं. मगर यहाँ रणवीर गहलोत जी की सोच कुछ हटकर थी उन्होंने पिता व पुत्र के भावनात्मक प्यार को इस एल्बम में उडेला है यही कारण है कि रातोंरात ये गाना सुपरहिट हो गया. ज्ञानलक्ष्मी प्रोडक्शन के तकनिकी निदेशक मुकेश टम्टा ने बताया कि मुझे लग रहा था इसकी सूटिंग में कम से कम दो से तीन दिन लगेंगे ही, मगर सिर्फ कुछ ही घंटों में हमने इसे शूट कर लिया. ये सब हमारे कलाकारों की सटीक अदाकारी से सम्भव हो सका.

ज्ञानलक्ष्मी प्रोडक्शन के निर्माता रणवीर गहलोत ने इस अवसर पर अपनी पूरी टीम व इसके कलाकारों को बधाई दी और भविष्य में भी लीक से हटकर कुछ सोचने व करने को ही अपना उद्देश्य बताया. अपने बाल कलाकार की एक्टिंग से गदगद होकर उन्होंने मुजतबा को भविष्य में बॉलीवुड का सितारा बताया और पिता की भूमिका निभाने वाले दानिश अली की सधी अदाकारी की उन्होंने दिल खोलकर प्रशंसा की. “बचपन” फ़िल्म की घोषणा करते हुए कहा कि इसकी सूटिंग गुरूदेव के अनेजा के निर्देशन में दिसंबर माह में शुरू हो जाएगी और इसके सभी कलाकारों का चुनाव कर लिया गया है.

इस अवसर पर विशेष रूप से सोशल मीडिया के रिपोर्टरों को सम्मानित किया गया.

छायाकार : रमाकांत मुंडे मुंबई

दिल्ली के रीगल सिनेमा में ज्ञानलक्ष्मी प्रोडक्शन ने “रब मेरा” गाने का प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजन किया गया

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *