पुराना साल के अंतिम दिन भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह की सुपरहिट भोजपुरी फिल्म ‘प्रतिज्ञा 2’ का सुपरहिट गाना ‘चाँद ना सूनर लागेला’ को री-मास्टर साउंड और री-कलर करके वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी ने रिलीज किया है। ये सांग पहले रिलीज किया जा चुका है, मगर 31दिसंबर को यादगार बनाते वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी एमडी रत्नाकर कुमार ने ये गाना नये तरीके से रिलीज किया गया है। इस गाने में नया कलर नया मास्टर साउंड का कॉम्बिनेशन दिख रहा है।

बता दें कि बतौर एक्टर व सिंगर पवन सिंह की तूती  इन दिनों विश्व स्तर पर गूंज रही है। वो भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड तक अपने अभिनय और सुरीले स्वर का डंका बज रहे हैं। ऐसे में भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर पवन सिंह की मधुर आवाज में गाया हुआ भोजपुरी गाना ‘चाँद ना सूनर लागेला’ री-मास्टर री-कलर के साथ फिर से रिलीज किया है। इस गाने में अभिनेता पवन सिंह और अभिनेत्री काजल राघवानी रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आ रहे हैं। इस गाने के वीडियो में अपने चिर परिचित अंदाज में पवन सिंह रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं और अपने अंदाज में अपने दिल की बातें काजल राघवानी से बयां कर रहे हैं। उनके मीठे बोल पर काजल राघवानी अपनी रूप सौंदर्य का जलवा बिखेरते हुए नजर आ रही हैं और अपने मोहक अदाओं से दीवाना मस्ताना बना रही हैं। वह इंडियन लुक में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं और अपने रोमांटिक एक्सप्रेशन से बिजली गिरा रही हैं। इस गाने का बोल बहुत ही प्यारा है। पवन सिंह अंदाज में काजल राघवानी के सुंदरता की बखान करते हुए कह रहे हैं कि…

‘ओठवा से भोर के अवध किरिनिया, कुसुमी ललईया माँगेला, रूप तोहार देखला के बाद चाँद ना सूनर लागेला…’

इस गाने का फिल्मांकन हरी-भरी वादियों में किया गया है। इसके वीडियो में पवन सिंह क्रीम कलर का पठानी सूट पहने हैंडसम लुक में नजर आ रहे हैं तो वहीं क्रीम कलर की साड़ी पहने काजल राघवानी बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं और अपनी अदाओं से कयामत ढा रही हैं। इस गाने को अपनी मधुर आवाज में पवन सिंह ने गया है। यह गाना भोजपुरी फिल्म ‘प्रतिज्ञा 2’ का है। इस फिल्म के डायरेक्टर सुशील कुमार उपाध्याय हैं। मिक्स मास्टर संजीव चतुर्वेदी, डीआई रोहित सिंह, प्रोजेक्ट डिज़ाइन अनंजय रघुराज ने किया है। म्यूज़िक सिर्फ़ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स पर है।

पवन सिंह का भोजपुरी गाना ‘चाँद ना सूनर लागेला’ री-मास्टर री-कलर के साथ फिर से वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

By admin