भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड (Best Actress Award) हासिल करके माही श्रीवास्तव (Actress Mahi Shrivastava) ने एक नई मिसाल कायम किया है। वह हिट पर हिट गाने देकर करोड़ों दिलों पर राज कर रही हैं। इसी कड़ी में फेमस प्ले बैक सिंगर प्रियंका सिंह (Singer Priyanka Singh) की आवाज गाया हुआ सुपरहिट भोजपुरी लोकगीत ‘टोना लागो ना’ (Bhojpuri folk song Tona Lago Na) में एक बार फिर माही श्रीवास्तव अपनी कातिल अदाओं का जादू चला रही हैं। यह गाना देखते ही देखते ही 2 मिलियन व्यूज यूट्यूब पर पार कर चुका है। साथ ही साथ यह गाना इंस्टाग्राम रील पर खूब ट्रेंड कर रहा है। इस गाने पर काफी तादाद में रील्स बनाए जा रहे हैं। यह गाना लोगों की जुबान पर बरबस ही चढ़ गया है, जिससे ये सांग काफी वायरल हो चुका है। इस गाने में सिंगर प्रियंका सिंह की आवाज का भी चला जादू चल रहा है। इस सांग के वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव एक बार फिर अपने फैंस और ऑडियंस के दिल की धड़कने बढ़ा रही हैं। वह पिंक साड़ी पहने कातिल अदाओं से जलवा बिखेर रही हैं। उनके साथ एक्टर अक्षत रावत कमाल की केमेस्ट्री जमाते हुए नजर आ रहे हैं। प्यार, मोहब्बत से भरा ये रोमांटिक गाना ‘टोना लागो ना’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

इस सांग के वीडियो में एक छोटी सी बड़ी प्यारी लव स्टोरी दिखाया गया है। जिसमें माही श्रीवास्तव अपने प्यार को पाने और उसे देखने के लिए हर जगह पहुंच जाती हैं। इसमें दर्शाया गया है कि माही श्रीवास्तव को पहली बार किसी लड़के से प्यार हो गया है और वह उस पर से अपनी नजरें नहीं हटा पा रही है। वह प्यार में डूबी अपने प्रेमी का बखान करते हुए कह रही हैं कि…

अँखिया उनकर मासा अल्ला, बतिया उनकर मासा अल्ला, मारस मुसुकि जब लागेला हँसिया उनकर मासा अल्ला, का कहीं रूपवा सलोना के, टोना लागो ना हमरा सोना के…’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी रोमांटिक गाना ‘टोना लागो ना’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर प्रियंका सिंह ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और अक्षत रावत ने चार चांद लगा दिया है। इस गाने को दुर्गेश भट्ट ने लिखा है, जबकि संगीतकार साजन मिश्रा हैं। मिक्स एंड मास्टर आर्यन ने किया है। वीडियो डायरेक्टर एवं डीओपी अरशद खान हैं। इस गीत का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘भोजपुरी का एकदम साफ सुथरा यह रोमांटिक गाना दर्शकों के बीच काफी वायरल हो गया है और इंस्टाग्राम रील पर ट्रेंड भी कर रहा है। इस गाने को दो मिलियन व्यूज मिलने पर और वायरल होने पर सभी ऑडियंस को मैं दिल से धन्यवाद देती हूं। साथ ही रत्नाकर सर को इतना प्यारा गाना बनाने के लिए दिल से थैंक्यू कहती हूं।’

माही श्रीवास्तव ने प्रियंका सिंह के साथ ढाया कयामत, ‘टोना लागो ना’ गाना ने पार दो मिलियन व्यूज, इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग में

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *